डीएम और एसएसपी ने थाना समाधान दिवस चिलकाना में सुनी जनसमस्याएं - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीएम और एसएसपी ने थाना समाधान दिवस चिलकाना में सुनी जनसमस्याएं

डीएम और एसएसपी ने थाना समाधान दिवस चिलकाना में सुनी जनसमस्याएं, थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये



सहारनपुर : थाना समाधान के अवसर पर चिलकाना थाना पहुँचे जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने जनसमस्याएं सुनी | इस अवसर पर डीएम मनीष बंसल ने थाना प्रभारी से खनन के रास्तों के बारे में भी जानकारी ली, वही डीएम और एसएसपी ने थाने का निरीक्षण भी किया | जिसमें महिला हेल्प डेस्क, मालखाना क़ो चैक किया और भोजनालय , बैरक के बारे में जानकारी ली | जिलाधिकारी के सामने आई समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए |  इस दौरान तहसीलदार अमित कुमार , थाना  कपिल देव सहित लेखपाल और पुलिसकर्मी मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं