कार्यक्रम के तहत अधिकारी गोद लेंगे स्कूल : एसडीएम स्वाति डोगरा
कार्यक्रम के तहत अधिकारी गोद लेंगे स्कूल : एसडीएम स्वाति डोगरा
सरकाघाट : एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में अपना विद्यालय: द हिमाचल स्कूल एडाप्शन कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उप मंडल में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम ने सभी अधिकारियों को इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजना का मुख्य लक्ष्य अधिकारियों द्वारा स्कूलों को गोद लेना है तथा गोद लिए स्कूल में महीने में न्यूनतम एक बार जाकर अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक बुराइयों तथा उनके दुष्प्रभावों बारे जागरूक करना है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए ही राजकीय पाठशालाओं को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि गोद लेने वाले अधिकारी प्रतिपालक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने में अपना योगदान दे पाएंगे ।
एसडीएम ने कहा कि अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा गोद प्रतिपालक बनकर संबंधित स्कूलों के बच्चों को मुख्य चार बिंदुओं से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक, नशा निवारण अभियान, कैरियर काउंसलिंग व मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरुक किया जाएगा। कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करना भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
स्वाति डोगरा ने बताया कि इसके अतिरिक्त अधिकारी स्कूली बच्चों को स्वस्थ मंडी नशा मुक्त मंडी अभियान, खेलकूद, पोषण, मिड डे मील, ठोस कचरा निस्तारण, लैंगिक समानता तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं आदि की जानकारी भी देंगे ताकि बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो सके।
एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी गोद लिए गए स्कूल के बारे में ग्रुप पर जानकारी सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस भी स्कूल का दौरा करेंगे, उस स्कूल के फोटो इत्यादि भी ग्रुप में शेयर करें। उन्होंने इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में बीएमओ बल्दबाड़ा डाॅ अनिल, तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा,पशुपालन विभाग से डाॅ सोनिया पठानिया, आरएफओ रजनी राणा,स्वास्थय शिक्षक शक्ति चंद, विभिन्न स्कूलों/ आईटीआईज़ के प्रधानाचार्य , बीईईओ नीलम कुमारी, योगेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं