रेप आरोप लगाकर जेल भिजवाती यह लड़कियों की गैंग,हत्थे चढ़ी पुलिस के - Smachar

Header Ads

Breaking News

रेप आरोप लगाकर जेल भिजवाती यह लड़कियों की गैंग,हत्थे चढ़ी पुलिस के

रेप आरोप लगाकर जेल भिजवाती यह लड़कियों की गैंग,हत्थे चढ़ी पुलिस के  

एक लड़की लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. बाकी लड़कियां पूरी रिकॉर्डिंग कर लेती हैं और इसके बाद पैसे की डिमांड करती हैं. अगर उनको पैसा मिल गया तो मामले को वहीं रफा-दफा कर देती हैं अन्यथा रेप का आरोप लगाकर जेल भिजवा देती ।  

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि एत्मादुद्दौला थाने में एक युवती पहुंची. उसने खुद को फिरोजाबाद का निवासी बताया. लड़की ने आरोप लगाया कि अजय तोमर नाम के युवक ने उसे बेहोश करके उसके साथ रेप किया। पुलिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. फिर आरोपित युवक के परिजन पुलिस से मिले. उन्होंने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी. परिजनों ने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है. लड़की ने पहले 15 लाख रुपये मांगे थे और अब पांच लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि रकम मिलते ही समझौता हो जाएगा. वहीं इस रिकॉर्डिंग को सुनकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने जब मामले की छानबीन दूसरे एंगल से शुरू की तो पता चला कि लड़की ने अपना नाम और पता दोनों ही फर्जी बताया था।  

लड़की का असली नाम शाइस्ता परवीन है और वह दिल्ली में रहती है. आगरा की टीपी नगर की रहने वाली तनु की बहन दिल्ली में नौकरी करती है और बहन के जरिए ही तनु की होस्ती शाइस्ता और ज्योति से हुई. इसके बाद ज्योति ने अजय को फंसाने का प्लान बनाया और शाइस्ता की दोस्ती अजय से करवाई. इसके बाद दोनों के बीच मर्जी से शारीरिक संबंध बना. लेकिन शाइस्ता अजय से 15 लाख रुपये मांगने लगी। 

पुलिस ने दिल्ली की दो लड़कियों को पकड़ा है. इसके अलावा आगरा की रहने वाली एक लड़की की तलाश कर रही। दुराचार के फर्जी मुकदमे में युवती और उसकी सहेली को जेल भेज दिया गया. पुलिस तनु की तलाश में जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस एक और लड़की की तलाश में जुटी हुई है। 


कोई टिप्पणी नहीं