जुनाट बीट में कटे खैर के दो सूखे पेड़ों पर विभाग ने स्थिति की स्पष्ट
जुनाट बीट में कटे खैर के दो सूखे पेड़ों पर विभाग ने स्थिति की स्पष्ट,
स्थानीय एक पत्रकार का नहीं इसमें कोई रोल
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें बीते गुरुवार बन परिक्षेत्र जवाली के तहत पड़ती जुनाट बीट में कुछ स्थानीय लोगों द्बारा सूखे खैर के दो पेड़ काट लिए थे । जिसकी सूचना मिलते ही विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खैर के मोछो को कब्जे में लेकर सरकारी दर पर खैर काटने बालों को जुर्माना लगाया था । लेकिन इसी प्रकरण में क्षेत्र के लोग स्थानीय एक पत्रकार पर विभाग को सूचना देने का आरोप लगा रहे थे । जिस पर बुधवार करीब 12 बजे स्थिति स्पष्ट करते हुए डिप्टी रेंजर व्रहम सिंह ने कहा विभाग को सूचना विभाग के अपने सूत्रों के माध्यम से मिली थी ।ना कि किसी पत्रकार द्बारा दी गई थी । बताया विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर ही खैर काटने वालो को देख लिया था । बताया विभाग ने अपने नियमों अनुसार कार्रवाही की है ना कि खबर लगने पर । बताया जब विभाग की टीम ने मौके पर ही खैर पकड़ लिए तो कार्रवाही तो निश्चियत ही थी ।
उन्होने लोगों से अपील की है कि ऐसा काम न करें जिससे बाद में पछताना पड़े ।
कोई टिप्पणी नहीं