PM मोदी ने दी हिमाचल को कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात - Smachar

Header Ads

Breaking News

PM मोदी ने दी हिमाचल को कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस और भगवान धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं की ऑनलाइन सौगात दी। 



जिनमें ब्रोंकोस्कोपी सुइट, नींद प्रयोगशाला, नर्सिंग कॉलेज पोषण प्रयोगशाला, स्नातक कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रयोगशाला, ड्रोन सहित कई सुविधाएं शामिल हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में 232 करोड़ की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया।

उधर, चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सरोल में स्थापित होने वाले ऑनलाइन क्रिटिकल केयर यूनिट का भी पीएम ने शिलान्यास किया। इस लूनिट में पचास बिस्तरों की सुविधा रहेगी। साथ ही आईसीयू की तर्ज पर यहां विशेषज्ञों सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति होगी। इसके अलावा कुल्लू जिला के नागरिक अस्पताल मनाली में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी विधिवत शिलान्यास किया। इस पर करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नालागढ़ के प्लासड़ा में भी पीएम ने बल्क ड्रग यूनिट किनविन का शुभारंभ किया। इस यूनिट पर 860 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 1,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

एम्स में एंडोक्राइनोलॉजी, क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी (ईसीआर) प्रयोगशाला, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन भी किया। आवास, स्कूल में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें लेक्चर थिएटर, 334 बिस्तरों वाला बालिका छात्रावास, 204 बिस्तरों वाला बालक छात्रावास, संकाय एवं कर्मचारी आवास, छतों पर सौर पैनलों की स्थापना शामिल है।

उधर, एम्स प्रबंधन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सुविधाओं से प्रदेश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ाने में मदद मिलेगी। एम्स में 60 लाख की लागत से एक अत्याधुनिक ब्रोंकोस्कोपी सुइट का निर्माण किया जाएगा, जो चिकित्सीय और नैदानिक ब्रोंकोस्कोपी ऑपरेशनों में सहायता करेगा, फेफड़ों के कैंसर, फंगस संक्रमण, तपेदिक सहित श्वसन रोगों का इलाज करेगा। इसके अलावा नींद प्रयोगशाला की समस्याओं के निदान के लिए 30 लाख की लागत से शुरू की गई अत्याधुनिक स्लीप लैब में पॉलीसोम्नोग्राफी तकनीक है। वहीं, नर्सिंग कॉलेज पोषण प्रयोगशाला, स्नातक कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रयोगशाला, आयुष ब्लॉक में 16.8 करोड़ रुपये की लागत वाला नया 1.5 टेस्ला एमआरआई स्कैनर भी शुरू किया।

कोई टिप्पणी नहीं