सेवार्थ विद्यार्थी पालमपुर ने प्रवासियो संग मनाई दिवाली
सेवार्थ विद्यार्थी पालमपुर ने प्रवासियो संग मनाई दिवाली
सेवार्थ विद्यार्थी पालमपुर ने पालमपुर मे एल आई सी कार्यालय के निकट स्थित प्रवासी बस्ती में बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया । इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रमुख रवीश मृगेंद्रा ने बच्चों को हमारे त्योहारो के बारे मे जानने, उन्हें उचित प्रकार से मनाने व साथ ही पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया । सेवार्थ विद्यार्थी समय समय में ऐसे समाजिक कार्य करती रहती है ।
कोई टिप्पणी नहीं