मनाली में 55 वर्षीय महिला लापता, जांच में जुटी पुलिस
मनाली में 55 वर्षीय महिला लापता, जांच में जुटी पुलिस
मनाली : ओम बौद्ध /
विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में एक 55 वर्षीय महिला के लापता होने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मनाली में एक नेपाली मूल के व्यक्ति नेत्र बहादुर पुत्र राणा बहादुर कास्की निवासी गांव छ्याल तह० मनाली जिला कुल्नू ने शिकायत दर्ज की है कि उसकी बेटी बीती 8 तारीख से घर से लापता है।
पुलिस को दी शिकायत में नेत्र बहादुर ने लिखा है कि कल से मेरी पत्री मूंगा कुमारी कहीं चली गई है।
आज सुबह जब वह अपनी बेटी को तलाश करने गए तो ब्यास नदी के किनारे उसके कपड़े मिले।
नेत्र बहादुर ने बताया कि गुमशुदा हुई बेटी की उम्र- 55 साल, रंग गेहुंआ, कद 5'2", निशान सिर पर कट का निशान उ0-55 साल है।
वहीं इस संदर्भ में डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि गुमशुदा महिला को ढुंढने के लिए इश्तेहार शोरोंगोगा तैयार कर सभी थाना-चौकियों को भेजा जा रहा है व गुमशुदगी मुगा कुमारी तस्दीक व तलाश हेतु मु०आ० महेश कुमार न० 83 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना मनाली की दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं