कांगड़ा जिले के पोंग बांध में आज जल स्तर 1375.87 फुट हुआ है
कांगड़ा जिले के पोंग बांध में आज जल स्तर 1375.87 फुट हुआ है,
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
जबकि खतरे के निशान से करीब 15 फुट दूर है। हालांकि भाखडा व्यास प्रबंधन बोर्ड ने अलर्ट रहते हुए और कांगड़ा जिले के प्रशासन को भी समय रहते सतर्क रखते हुए 6 अगस्त से पोंग डेम के स्पिलवे से पानी निकासी करना शुरू कर दी। वहीं पावर हॉउस से बिजली उत्पादन के मद्देनजर पहले ही पानी निकासी की जा रही है तथा 52 गेट से भी पानी नियन्त्रित रूप में छोडा जा रहा है । बताया जाता है है बीबीएमबी प्रशासन वक्त रहते ही सजग हो गया है कि हिमाचल के ऊपरी इलाकों में जिस तरह से भारी बारिश हो रही है और पानी की आबक अत्यधिक आने पर, पोंग बांध तथा व्यास के लगते निचले इलाकों को नुकसान न हो पानी स्पिलवे से नियन्त्रित तरीके से छोड़ रहा है। अभी भी बरसात का मौसम का समय है। मिली जानकारी अनुसार भाखडा प्रबंधन बोर्ड प्रशासन द्वारा आज भी सुबह से 55904 क्यूसिक पानी थोड़ी थोड़ी मात्रा में छोड़ रहा है। इसमें बिजली उत्पादन के लिए ट्रवाइन से 17849 क्यूसिक तथा स्पिलवे से 38055 क्यूसिक बांध से छोडा आज जा रहा है।वहीं इसके लिए निचले इलाकों की जनता को व्यास नदी के किनारों से दूर रहने की पहले ही सतर्क किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं