कलोहा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक मकान की चारदीवारी से टकराकर पलटा, चालक व महिला राहगीर की मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

कलोहा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक मकान की चारदीवारी से टकराकर पलटा, चालक व महिला राहगीर की मौत

 कलोहा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक मकान की चारदीवारी से टकराकर पलटा, चालक व महिला राहगीर की मौत


रक्कड़ (कांगड़ा)

11 अगस्त 2025 की सुबह कलोहा चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक और एक महिला राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे स्थित एक रिहायशी मकान की चारदीवारी से टकराकर पलट गया।

जानकारी के अनुसार, प्रातः 07:20 बजे पुलिस थाना रक्कड़ को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से कलोहा में सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए त्वरित कदम उठाए और घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

हादसे का विवरण

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक (नंबर आरजे07-गे 4420) अंब से नादौन की ओर तेज रफ्तार में आ रहा था। कलोहा चौक के पास पहुंचते ही चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे ट्रक सीधा एक रिहायशी मकान की चारदीवारी से टकराया और पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

दोनों की मौके पर मौत

हादसे में ट्रक चालक ओम प्रकाश (29) पुत्र गणपत राम, निवासी लाछड्सर, जिला चुरू (राजस्थान) और राहगीर श्रीमती सत्या देवी (65) पत्नी गणपत राम, निवासी ब्रह्म नगर, डा. कलोहा, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तैनात मेडिकल ऑफिसर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएच देहरा भेज दिया है। थाना रक्कड़ में इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं