32 मील में 2 किलो 84 ग्राम चरस मामले में पति-पत्नी हिरासत में
32 मील में 2 किलो 84 ग्राम चरस मामले में पति-पत्नी हिरासत में
जिला पुलिस नरपुर द्वारा नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.07.25 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना ज्वाली के अधीन मुकाम 32 मील में गौरव होटल के बाहर गश्त के दौरान एक सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी (पीबी08-सीसी-4977) में सवार विनय कुमार पुत्र श्री सागर, निवासी वार्ड नं. 05, नरपुर, जिला कांगड़ा तथा किशोरी लाल पुत्र श्री तीर्थ राम, निवासी गांव सियोली, डा. पनियार, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपीयो के विरुद्ध अभियोग संख्या 89/25 दिनांक 09.07.25 अधीन थारा 20,29 एनडी&पीएस एक्ट के अधीन दर्ज करके आरोपियो की गिरफतार किया गया था।
इस अभियोग में की गई गहन पूछताछ एवं तथ्यों की जांच के उपरांत यह सामने आया कि इस मामले में अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा इन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश विभिन्न स्थानों पर की जा रही थी। इसी कड़ी में दिनांक 10.07.2025 को जिला पुलिस टीम नरपुर ने पेशेवर कार्यवाही करते हुए इस अभियोग में वांछित दो अन्य आरोपीयो विद्या देवी पत्नी चमन लाल व चमन लाल पुत्र खुशी राम निवासी सुतराहड़, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा को सुतराहड़ से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस अभियोग से संबंधित आगामी कानूनी कार्यवादी नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
जिला पुलिस नूरपुर आम जनमानस से सहयोग की अपील करती हैं एवं यह विश्वास दिलाती है कि नशा तस्करी जैसे सामाजिक अपराधों के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं