नौजवान बेटे को अपने हाथों से पिता ने दी मुखाग्नि - Smachar

Header Ads

Breaking News

नौजवान बेटे को अपने हाथों से पिता ने दी मुखाग्नि

नौजवान बेटे को अपने हाथों से पिता ने दी मुखाग्नि


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

कहां बेटे को शादी के लिए पिता द्वारा सिर पर सेहरा लगाना था कहां नौजवान बेटे का अपने हाथों से अंतिम संस्कार करना पड़ा जन्म दिन की तैयारी चल रही थीं नए कपड़े पैंट कोट लेकर आया था हार्दिक महाजन की जन्मदिन पर पहनूंगा अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाऊंगा घर वाले शादी की सोच रहे थे लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था जी हां नगरोटा सूरियां से कपड़े के बड़े व्यापारी सोनू क्लॉथ हाउस के मालिक के वेटे हार्दिक महाजन 24 वर्ष जो कि साई भगत था एक साई के कार्यक्रम से लेह लद्दाख से पठानकोट पहुंचा था और पठानकोट से अपनी निजी गाड़ी से पिछले कल घर आ रहा था कि शाम को 5:30 बजे उसकी कार की एक निजी बस से जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि कार के बुरी तरह से फरकच्चे उड़ गए थे लेकिन हार्दिक महाजन उस समय ठीक था और उसको कुछ मामूली चोटे आई थी और वहां पर तुरंत एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया गया लेकिन उसके बाद उसे घर वाले चेकअप के लिए टांडा हस्पिटल ले गए लेकिन टांडा पहुंचते ही रात को 10:00 बजे के करीब हार्दिक महाजन की मृत्यु हो गई जैसे ही इस मृत्यु की खबर शहर में पहुंचीं पूरा शहर शौक में डूब गया हार्दिक महाजन बहुत ही मधुर भाषी था और सबसे बहुत ही प्यार से बात करता था तथा सत्य साईं भगवान का बहुत बड़ा भक्त था हार्दिक महाजन के शोक में पूरा बाजार बंद रहा अंतिम संस्कार के मोके पर भाजपा नेता संजय गुलेरीया, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर व क्षेत्र के सभी व्यापारी पहुंचे हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं