दिनांक 28/07/2025 को पुलिस थाना भुंतर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कलैहली क्षेत्र में दबिश दी गई ।
दिनांक 28/07/2025 को पुलिस थाना भुंतर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कलैहली क्षेत्र में दबिश दी गई ।
कार्रवाई के दौरान देवी सिंह पुत्र श्री परस राम, निवासी लोअर कलैहली, डाकघर बजौरा (उम्र 48 वर्ष) के आवास की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान देवी सिंह व खेम राज पुत्र श्री गोपी राम शर्मा, निवासी बंजर, डाकघर बजौरा (उम्र 35 वर्ष) के कब्जे से *13 ग्राम चिट्टा/हेरोइन व 28,500/- नकद राशि* बरामद की गई है । उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं