बनाल में जम्मू के कांबड़ियों का हुआ स्वागत, - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनाल में जम्मू के कांबड़ियों का हुआ स्वागत,

 बनाल में जम्मू के कांबड़ियों का हुआ स्वागत,

जूस पिलाकर किया रवाना


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बस ठहराब बनाल पर रविवार सुबह करीब साढे सात बजे हरिद्वार से निकले जम्मू के कांबड़ियों का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया.

जिन्हे जहां पर जूस पिलाकर रवाना किया गया.

ज्ञात रहे जम्मू के उक्त युवा कांबड़िये रजत व लबली सुंदरम हरिद्वार से कांबड़ लेकर जिला चंबा के भरमौर स्थित चौरासी मंदिर के लिए पैदल हि चले हुए हैं.

जिनका क्षेत्र में जगह -जगह स्वागत किया जा रहा है.

वहीं रात्रि ठहराव श्री नृसिंह मंदिर ठाकरां फतेहपुर में करने उपरान्त सुबह स्थानीय शिव भक्तो के नेतृत्व में अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए.

इस मौक़े पर जहां उक्त युवा कांबडियों ने युवाओं मो संदेश दिया कि जीवन में जो भी अच्छा है वह सब करें लेकिन भगबान की सेवा में भी थोड़ा समय निकाले ताकि हमारा धर्म भी सुरक्षित रहे.

इस मौक़े पर युवा कांबड़ियों के साथ ही स्थानीय शिव भक्त संदीप पठानिया ममता पठानिया सन्नी राजपूत, संजीव शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं