सिराज में आपदाग्रस्त लोगों पर एफआईआर करना वर्तमान सरकार के असंवेदनशील होने का परिचायक – अमित सूद - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिराज में आपदाग्रस्त लोगों पर एफआईआर करना वर्तमान सरकार के असंवेदनशील होने का परिचायक – अमित सूद

 सिराज में आपदाग्रस्त लोगों पर एफआईआर करना वर्तमान सरकार के असंवेदनशील होने का परिचायक – अमित सूद

कहा अपने और समाज के अधिकारों के लिए लड़ना प्रत्येक नागरिक का मूलभूत अधिकार, शीघ्र केस वापिस ले सरकार।


कुल्लू : ओम बौद्ध /

 प्रदेश सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी के बिगड़े बोल पर उनके खिलाफ सिराज में हुए प्रदर्शन पर स्थानीय लोगों पर हुई एफआईआर पर कुल्लू भाजपा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस कार्यवाही को असंवेदनशील करार दिया है। कुल्लू भाजपा जिला अध्यक्ष अमित सूद ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि जगत सिंह नेगी हमेशा ही अपने बिगड़े बोलों से जनता को आहत करते रहते हैं। उनकी इसी अभद्र भाषा शैली ने सिराज में उनके खिलाफ प्रदर्शन को हवा दी। उन्होंने कहा कि सरकार के हर गलत निर्णय पर जनता को विरोध का अधिकार है परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार तानाशाही पूर्ण तरीके से कार्य कर रही है और लगातार मंडी जिला के साथ भेदभाव कर रही है ।

उन्होंने सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या स्थानीय जनता को अपना अधिकार मांगने का हक भी नहीं है । अगर कोई अपना अधिकार मांगता है तो क्या सरकार उस प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर केस दर्ज करेगी, अगर एक कॉलेज को कुछ नुकसान हो गया तो उसकी मरम्मत करने के बजाय उसकी कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा ! साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकार आपदाग्रस्त परिवारों के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए एफआईआर को तुरंत वापिस ले। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारी बारिश से हुए जान माल के नुकसान के दर्द को जनता के साथ साझाकरना तो दूर सरकार इस आपदा में स्थानीय जनता को प्रताड़ित करने में लगी हुई है और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने ने कहा कि जब से आपदा आई है तब से मंडी जिला के सभी क्षेत्रों के साथ भेदभाव हो रहा है और शायद यह इस कारण से हो रहा है क्योंकि यहां से हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर आते हैं। अगर यह क्षेत्र किसी कांग्रेस के नेता का होता तो शायद सरकार का रुख कुछ और होता।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है उनमें लगभग 90% लोग आपदा का शिकार हैं और वे अपना जीवन नए सिरे से शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। उन लोगों के खिलाफ सरकार का यह कृत्य निंदनीय है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

कोई टिप्पणी नहीं