अवैध खनन के मुद्दे पर बोले पर्यावरण प्रेमी,
अवैध खनन के मुद्दे पर बोले पर्यावरण प्रेमी,
माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष लाया जाएगा मुद्दा
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने मंगलवार दोपहर बाद दो बजे पल्ली में मिडिया से रूबरू हुए कहा कि बिधानसभा जवाली, फतेहपुर, इंदोरा व नूरपुर के क्षेत्रों में हो रहे अबैध खनन के मुद्दे को जल्द माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष लाया जा रहा है.
जिसकी उनके द्वारा तैयारी कर ली गईं है.
बताया अबैध खनन के मुद्दे पर रेलबे मंत्रालय, भू जल मंत्रालय, सहित अन्य कुछ और मंत्रालयों को भी पार्टी बनाया गया है.
कहा किसी भी बीमारी को खत्म करना हो तो उसकी जड़ तक जाना पड़ता है.
इसी लिए अगर अबैध खनन को बंद करबना है तो उससे सबंधित सभी मंत्रालयों को भी साथ लेना पड़ता है.
तभी अबैध खनन के मसले को सदा के लिए हल किया जा सकता है.
बताया पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाने बाले किसी भी घटनाक्रम पर वह खुद आगे आते हुए लोगों से भी आगे आने की अपील करते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं