हरियाणा के करनाल में आयोजित 15th राष्ट्रीय पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता रॉ 2025 में हिमाचल प्रदेश का दवदबा
हरियाणा के करनाल में आयोजित 15th राष्ट्रीय पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता रॉ 2025 में हिमाचल प्रदेश का दवदबा
पालमपुर : केवल कृष्ण /
काँगड़ा के पालमपुर से संबंध रखने वाले रजत और पारुल ने हरियाणा के करनाल में आयोजित 15th राष्ट्रीय पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता रॉ 2025 में प्रदेश में लिए मैडल जीत कर हिमाचल का दवदबा बनाया रखा।
दोनों खिलाड़ी अपने अपने भार वर्ग में खेल कर हिमाचल के लिए मेडल जीत लाए। पारुल ने 52 जूनियर भार वर्ग में खेल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया वही रजत ने 75 सीनियर भार वर्ग में खेल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी अपनी जीत का श्रेय अपने कोच निखिल गौतम को दिया । दोनों ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे मुख्य कोच निखिल गौतम का मार्गदर्शन और अथक परिश्रम भी सराहनीय है, जिनकी मेहनत ने हम दोनों खिलाड़ी को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। इसके साथ ही पारुल ने अपने भार वर्ग जूनियर में स्ट्रॉंग Woman का ख़िताब भी अपने नाम किया। साथ ही दोनों खिलाड़ी का सिलेक्शन इस साल नवंबर में USA में होने वाली वर्ल्ड पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ जो हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है
कोई टिप्पणी नहीं