ज्वालामुखी के गुम्मर में कालीधार में खैर के 11 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी : शिमला देवी - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वालामुखी के गुम्मर में कालीधार में खैर के 11 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी : शिमला देवी

 

ज्वालामुखी के गुम्मर में कालीधार में खैर के 11 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी : शिमला देवी

शाहपुर : जनक पटियाल /

ज्वालामुखी क्षेत्र में अवैध कटान का धंधा जोरों पर चल रहा है। खैर तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है। गुम्मर पंचायत के कालीधार में खैर तस्करों द्वारा खैर के 11 पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने 21मौछे बरामद कर लिए हैं। ज्वालामुखी वन विभाग ने गुम्मर पंचायत को साथ लेकर कालीधार स्थित काटे गए पेड़ों का मुआयना किया। गुम्मर पंचायत शिमला देवी ने बताया कि जिस जगह से खैर के पेड़ काटे गए हैं।उस जमीन की की किस्म खुदराओ है यानी पेड़ों पर जमीन मालिक का कोई हक नहीं होता है लेकिन जमीन मालिक की होती है और पेड़ों पर सरकार का हक होता है।यानी खुदराओ जमीन से सरकार ही पेड़ कटवा सकती है। शिमला देवी ने बताया कि खैर तस्कर पेड़ों की जडे़ तक उखाड़ ले गए हैं।

वनरक्षक दीपक कुमार के वोल

वनरक्षक दीपक कुमार का कहना है कि काटे पेड़ों वाली जगह का मौका पर निरीक्षण किया गया है। खुदराओ जमीन की निशानी करवाई जाये़गी।उक्त तस्करों के खिलाफ वन विभाग अधिनियम के तहत कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं