19 जून 2025 को कंडवाल में पकड़े गए तीन चरस तस्करों के एक अन्य साथी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नांगला पलियाँ से किया गिरफ्तार
19 जून 2025 को कंडवाल में पकड़े गए तीन चरस तस्करों के एक अन्य साथी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नांगला पलियाँ से किया गिरफ्तार
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें गत 19 जून 2025 को पुलिस ने इंदोरा के सीमावर्ती क्षेत्र कंडबाल में पठानकोट के तीन चरस तस्करों को 538 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था.
जिस पर कार्रवाही को आगे बढ़ाते हुए उनके एक अन्य साथी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से बुधवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने उक्त तीनो चरस तस्करों के एक अन्य साथी को उत्तर प्रदेश के गाँव नांगला पलियाँ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान छोटे खां पुत्र इस्मालूदीननिबासी नांगला पलियाँ, डाकघर व जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं