ज्वाली के देहर खड्ड में आये पानी के तेज बहाब में फंसे ट्रेक्टर को जेसीबी के माध्यम से निकाला, - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के देहर खड्ड में आये पानी के तेज बहाब में फंसे ट्रेक्टर को जेसीबी के माध्यम से निकाला,

 ज्वाली के देहर खड्ड में आये पानी के तेज बहाब में फंसे ट्रेक्टर को जेसीबी के माध्यम से निकाला,


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल जवाली के तहत पड़ती खड्ड देहर में आये पानी के तेज बहाब में गुरुवार को एक ट्रेक्टर फंस गया.

जिसे जेसीबी के माध्यम से निकाला गया.

इसी बिषय पर गुरुवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया गुरुवार सुबह अचानक खड्ड में आये पानी के तेज बहाब में एक ट्रेक्टर व साथ में 4 से 5 मजदूर फंस गए.

बताया पानी में फंसे हुए मजदूरों को तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया तो वो ट्रेक्टर को निकालने के लिए जेसीबी मंगवाई गईं.

जिसके माध्यम से ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया.

वहीं स्थानीय प्रशासन ने ट्रेक्टर चालकों से अपील की है कि बरसात के चलते खड्डो -नालों की रुख न करें

कोई टिप्पणी नहीं