गोजरा पंचायत प्रधान ने लगाए जल शक्ति विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, पानी के टैंक के पास मरे मिले तीन बंदर ।
गोजरा पंचायत प्रधान ने लगाए जल शक्ति विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, पानी के टैंक के पास मरे मिले तीन बंदर ।
लोगों को सता रहा संक्रमण का डर
मनाली : ओम बौद्ध /
2.25 करोड़ की लागत से जल शक्ति विभाग ने ग्राम पंचायत गोजरा के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया गया l दो लाख लीटर की क्षमता वाले टैंक में तीन फिल्टर टैंक व दो स्टोरेज टैंक बनाए गए हैं l इन टैंको के ऊपर किसी प्रकार की छत न होने से सारा पानी प्रदूषित हो रहा है l ग्राम पंचायत गोजरा द्वारा छत लगाने हेतू प्रस्ताव भी पारित कर जल शक्ति विभाग को दिया गया l मगर आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l ग्राम पंचायत गोजरा के प्रधान हुकम राम ने बताया कि बीते दिनों इस टैंक में छत या कोइ टैंक ढका न होने के कारण तीन बंदरों की टैंक में डूबने से मौत हो गई और अन्य जानवर भी इस टैंक के पानी को दूषित कर रहें हैं l स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इन टैंको को ढकने के लिए पंचायत से प्रस्ताव भी भेजे गए और मनाली विधायक भुवनेश्नर गौड के संज्ञान में भी बात लाई गई l मगर किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ग्राम प्रधान ने बताया कि दूषित पानी की सप्लाई लगभग 1500 लोगों को इसी टैंक से हो रही है l उन्होंने बताया कि दूषित जल से लोगों को रेविज जैसी और जानलेवा बीमारी हो सकती है l इसके इलावा परियोजना में ढेर सारी कमियां है यहां न तो इन टैक टैंक का निर्माण किया गया है न ही ब्रेस्ट बाल लगाई गई है l सेंट्रल स्टोर टैंक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पेय जल आपूर्ति पाइप लाइन भी बिछाई नहीं गई है l साथ ही नाले से कोई फिल्टर टैंक तक पाइप लाइन भी नहीं दवाई गई है जिस कारण जल आपूर्ति वार वार बाधित हो जाती है l जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि टैंकों के ऊपर जाली लगाने का विभाग के पास कोई प्रावधान नहीं है बाकी उस एरिया को बंद किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं