बाबा कमलाहिया मंदिर में विकास कार्यों एवं आपदा प्रबंधन को लेकर विधायक धर्मपुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाबा कमलाहिया मंदिर में विकास कार्यों एवं आपदा प्रबंधन को लेकर विधायक धर्मपुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

 बाबा कमलाहिया मंदिर में विकास कार्यों एवं आपदा प्रबंधन को लेकर विधायक धर्मपुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित


धर्मपुर

बाबा कमलाहिया मंदिर में चल रहे विकास कार्यों और हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण मंदिर परिसर में उत्पन्न हुई भूस्खलन की स्थिति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज यहां उपमंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने की। इस अवसर पर सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बाबा कमलाहिया मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किलानुमा सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य आगामी एक वर्ष की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रस्तावित सीढ़ियों की संख्या लगभग 400 होगी तथा इन सीढ़ियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की मजबूत रेलिंग भी लगाई जाएगी।

बैठक में अवगत करवाया गया कि भारी वर्षा के कारण मंदिर परिसर में हुए भूस्खलन से मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में कठिनाई हो रही है। साथ ही, पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन दोनों प्रवेश द्वारों की मरम्मत व बहाली शीघ्र करवाई जाएगी, ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में बाबा कमलाहिया मंदिर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से एक स्थायी रथ एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। यह रथ धार्मिक आयोजनों और विशेष पर्वों के दौरान उपयोग में लाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को पारंपरिक रूप से बाबा के दर्शनों का लाभ मिल सके।

विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित ऐतिहासिक किले के जीर्णोद्धार का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में आरंभ किया जाएगा। इस कार्य के लिए एक विशेषज्ञ तकनीकी दल की सहायता ली जाएगी, ताकि किले की प्राचीनता और स्थापत्य कला को यथासंभव सुरक्षित रखा जा सके।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भंडारा समिति की सराहना की, जिसने पिछले दो वर्षों के दौरान बाबा कमलाहिया मंदिर में लगभग 126 भंडारों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। यह सेवाभाव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध करवाने में अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ है। श्रद्धालुओं द्वारा हर वर्ष चढ़ावे में हो रही निरंतर वृद्धि के लिए भी सभी उपस्थित सदस्यों ने हर्ष और आभार व्यक्त किया। यह भावना मंदिर के प्रति जन आस्था और समाज की सहभागिता को दर्शाती है।

आपदा प्रबंधन की दृष्टि से बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में मंदिर परिसर में कोई नया मोबाइल टावर स्थापित नहीं किया जाएगा तथा वर्तमान में लगे टावर को चरणबद्ध ढंग से वहां से स्थानांतरित किया जाएगा। इससे मंदिर की भौगोलिक संरचना और प्राकृतिक सौंदर्य को सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी।

बैठक में लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधीक्षण अभियंता, जल शक्ति विभाग धर्मपुर के अधीक्षण अभियंता, राज्य विद्युत बोर्ड धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी धर्मपुर, तहसीलदार धर्मपुर, खंड चिकित्सा अधिकारी संधोल, खंड विकास अधिकारी धर्मपुर, ग्राम पंचायत कमलाह के प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और मंदिर विकास से जुड़े गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं