हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने जताया सरकार का आभार, 1386 जल रक्षक हुए नियमित - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने जताया सरकार का आभार, 1386 जल रक्षक हुए नियमित

 हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने जताया सरकार का आभार, 1386 जल रक्षक हुए नियमित


मंडी : अजय सूर्या / 

हिमाचल प्रदेश में पंचायतों के माध्यम से कार्यरत जल रक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से अपनी नियमितीकरण की मांग कर रहे जल रक्षकों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार सरकार ने मान ली है। हाल ही में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 1386 जल रक्षकों को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे प्रदेशभर के जल रक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ के अध्यक्ष जवालु राम ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, समस्त मंत्रिमंडल, विभागीय अधिकारियों और सरकार के सभी जिम्मेदार प्रतिनिधियों का तहे दिल से धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन जल रक्षकों के लिए सम्मान और स्थायित्व की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो वर्षों से कठिन परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

संघ अध्यक्ष जवालु राम ने विश्वास जताया कि सरकार जल रक्षकों की शेष मांगों को भी शीघ्र ही पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केवल एक अधिसूचना नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की उम्मीदों और संघर्षों का सम्मान है।

इस निर्णय से संबंधित जल रक्षक समुदाय में गहरा उत्साह देखा जा रहा है और सभी ने इसे सरकार की संवेदनशीलता व सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रतीक बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं