पुलिस थाना रैहन के करीब 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक दुकान पर लगाई सेंध,
पुलिस थाना रैहन के करीब 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक दुकान पर लगाई सेंध,
नगदी सहित सामान उड़ाया
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना रैहन से करीब 100 मीटर की दूरी पर देर रात चोरो ने एक दुकान पर सेंध लगाते हुए
दुकान के अंदर रखी गईं हुई कुछ नगदी के साथ ही सामान भी उड़ा लिया.
इसी बारे बुधवार सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए प्रभाबित दुकानदार राजेश कुमार ने बताया वह पिछले कई सालो से उक्त स्थल पर दुकान करता आया है.
कहा बीती रात भी वह रोजमर्रा की तरह दुकान बंद कर घर को चला गया.
वहीं जब सुबह करीब 7 बजे दुकान पर पहुंचा तो दुकान के आगे लगाया हुआ जंगलाटूटा हुआ था.
जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर -उधर पड़ा था बताया चोर गल्ले में रखी करीब दस हजार रु की नगदी के साथ ही दुकान का सामान भी अपने साथ ले गए हैं.
कहा दुकान पर की गईं कमाई से ही उसका घर -परिवार चलता था.
अब सब कुछ चोरी हो गया है.
उन्होने शासन व प्रशासन से उनकी आर्थिक मदद को अपील की हैं.
कोई टिप्पणी नहीं