बनाल में हरिद्वार से पैदल आए जम्मू के कांबड़ियों का भव्य स्वागत, जूस पिलाकर किया रवाना
बनाल में हरिद्वार से पैदल आए जम्मू के कांबड़ियों का भव्य स्वागत, जूस पिलाकर किया रवाना
फतेहपुर (बलजीत ठाकुर):- जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर स्थित बस ठहराव बनाल में रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जम्मू से आए कांबड़ियों का स्थानीय शिव भक्तों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर पैदल यात्रा पर निकले इन युवाओं को जूस पिलाकर सम्मानपूर्वक आगे के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, जम्मू निवासी रजत और लबली सुंदरम नामक युवा कांबड़ी हरिद्वार से कांवर लेकर चंबा जिले के भरमौर स्थित प्राचीन चौरासी मंदिर के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी इस श्रद्धा यात्रा का क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
शनिवार रात्रि को यह कांबड़ी दल ठाकरां फतेहपुर स्थित श्री नृसिंह मंदिर में विश्राम के लिए रुका था। रविवार सुबह स्थानीय शिव भक्तों के नेतृत्व में कांबड़ी दल को अगली मंज़िल के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर कांबड़ी युवाओं ने स्थानीय युवाओं को धर्म और सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा, “जीवन में चाहे जो भी अच्छा कार्य करें, लेकिन भगवान की सेवा के लिए भी समय अवश्य निकालें। धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम सब मिलकर इसकी जिम्मेदारी लें।”
कार्यक्रम में स्थानीय शिव भक्त संदीप पठानिया, ममता पठानिया, सन्नी राजपूत, संजीव शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं