कैहरियां स्थित एक अकादमी की छात्रा ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की, - Smachar

Header Ads

Breaking News

कैहरियां स्थित एक अकादमी की छात्रा ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की,

 कैहरियां स्थित एक अकादमी की छात्रा ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की,

अकादमी प्रबंधन ने दी बधाई


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल जवाली के कैहरियां स्थित कास्मिक बिजन अकादमी की छात्रा अंशिता सपुत्री जोगिंदर पाल ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

इसी बिषय पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब एक बजे जानकारी देते हुए अकादमी प्रबंधन टीम ने बताया उक्त छात्रा ने उक्त परीक्षाएं उत्तीर्ण कर परिजनों कै साथ -साथ अकादमी का नाम भी रोशन किया है.

बताया उक्त छात्रा ने अब NIT नाइट जनिकी नैशनल इंसीचूयट ऑफ़ टेक्नोलिजी हमीरपुर में प्रबेश पाया है.

वहीं अकादमी प्रबंधक बिजय नरियाल व अकादमी हेड अनूप सिंह ने उक्त छात्रा को शुभकामनायें देते हुए उज्जबल भविष्य की कामना की है.

कोई टिप्पणी नहीं