झील में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पौंग झील में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।
ज्वाली : राजेश कतनौरिया
मृतक की पहचान उत्तम चन्द (80) निवासी चबुआ के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार झोंका रतियाल पंचायत के गांव चबुआ का निवासी बुजुर्ग उत्तम चन्द शुक्रवार को झील किनारे भेड़-बकरियां चराने गया था तथा शाम को जब वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। आज शनिवार को बुजुर्ग का शव झील में तैरता हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग का पैर फिसलने से वह झील के गहरे पानी में गिर होगा जिससे उसकी मौत हो गई है। जवाली पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस मौका पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं