बनाल में एक शख्स के साथ लूटपाट की हुई कोशिश, स्कूटी छोड़ भागा शख्स
बनाल में एक शख्स के साथ लूटपाट की हुई कोशिश,स्कूटी छोड़ भागा शख्स
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा बनाल में बीती रात एक शख्स के साथ कुछ अज्ञात युवकों द्वारा लूटपाट करने की कोशिश की गईं.
जिस पर उक्त शख्स स्कूटी छोड़ घटनास्थल से भागने में सफल रहा.
इसी विषय पर शुक्रवार सुबह करीब दस बजे जानकारी देते हुए उक्त शख्स गुलजार दीन ने बताया वह बीती रात करीब ढाई बजे जसूर मंडी नीबू बेचने जा रहा था..
कि बनाल के पास कुछ मोटरसाइकल सबार युवक उसके पीछे लग गए व बनाल में आकर उसके साथ छीना झपटी करने लगे.
वताया वह इस दौरान स्कूटी छोड़कर भाग निकला व नजदीक ही एक घर के अंदर पहुंच गया..
बताया कुछ ही देर बाद दो मोटरसाईकलो पर सबार कुछ युवक जखाड़ा की तरफ निकल गए.
वहीं पंचायत प्रधान अंकुश धीमान ने भी उक्त शख्स की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त शख्स डरा हुआ है.
उन्होने व क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों सुरेंद्र पठानिया अंकुश प्रजापति दिनेश पठानिया शेर सिंह चौधरी ठाकुर चिकन शॉप वरिंदर सिंह ने पुलिस प्रशासन से उक्त क्षेत्र में गश्त को अपील की है ताकि ऐसे दहशल फैलाने बाले लोगों पर अंकुश लग पाए
कोई टिप्पणी नहीं