सरकारी भूमि पर नजायज कब्जा धारियों पर मजबूरी और मंशा के आधार पर हो कार्यवाही : राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरकारी भूमि पर नजायज कब्जा धारियों पर मजबूरी और मंशा के आधार पर हो कार्यवाही : राणा

 सरकारी भूमि पर नजायज कब्जा धारियों पर मजबूरी और मंशा के आधार पर हो कार्यवाही : राणा


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हाल ही में माननीय न्यायालय द्वारा सरकारी भूमि पर नजायज कब्जों को हटाने केलिए जारी दिशा निर्देश पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशों पर कार्रवाई करने से पूर्व सरकार को नजायज कब्जाधारी की मजबूरी और मंशा को समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अपनी प्रयाप्त भूमि होते हुए भी सरकार भूमि पर कब्जे कर रखे हैं जबकि कुछ लोगों ने मजबूरी में अपने घर बनाने और रोजी रोटी कमाने केलिए छोटे मोटे निर्माण सरकारी भूमि पर कर रखे हैं। अतः जिन लोगों ने बिना किसी मजबूरी के केवल सरकारी जमीन हड़पने की मंशा से नजायज कब्जे किए हुए हैं उनके के साथ भले ही कोई रियासत ना भी की जाए लेकिन जिन लोगों ने किसी विशेष मजबूरी के तहत सरकारी भूमि पर नजायज कब्जा किया हो तो ऐसे परिवारों से नजायज कब्जे वाली भूमि का किराया बसूली नियम लागू करने जैसी नीति का विल विधानसभा सभा में पारित करके माननीय न्यायालय के समकक्ष विशेष राहत प्राप्ति केलिए याचिका दायर करनी चाहिए ताकि मजबूरी में जीवन यापन कर रहे परिवारों को ऊजड़ने से बचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं