छात्रवृत्ति जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

छात्रवृत्ति जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

छात्रवृत्ति जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनांक 08 अगस्त 2025


 को छात्रवृत्ति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी प्रदान करना तथा आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराना रहा । इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रवृति समिति के नोडल अधिकारी प्रो. रविन्द्र जग्गी के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर प्रो. हरजिंदर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे उन्होंने छात्रवृत्तियों के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की समय-सीमा एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए, जिससे उन्हें भविष्य में आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

आपको बता दें छात्रवृति आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक है। इच्छुक अभ्यर्थी एनएसपी (राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल) में जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .अरुण चंद्र के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आर्थिक सहायता के लिए उपलब्ध छात्रवृत्तियाँ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में सहायक सिद्ध हो सकती हैं, बशर्ते वे समय पर सही जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ लें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में छात्रवृत्ति योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा वे अब इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अधिक उत्साहित हैं।




कोई टिप्पणी नहीं