विभिन्न स्थानों को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति । - Smachar

Header Ads

Breaking News

विभिन्न स्थानों को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति ।

 विभिन्न स्थानों को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति ।

संवाद सहयोगी जागरण, 


पतलीकूहल : ओम बौद्ध /

विद्युत उपमण्डल कटराई के सहायक अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमण्डल कटराई के अधीन समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के वी सब स्टेशन नगर के

अन्तर्गत आने वाले 11 के वी बडाग्रां फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव के कारण, इस फीडर के अन्तर्गत आने

वाले क्षेत्रों 14 मील से 18 मील, रामपुर, कक्षेरी, बरान, रियाडा, शांगचर, जैंडी, बडाग्रां पनंगा, हलाण -2 व आसपास के

लगते क्षेत्रो में दिनांक 11.08.2025, सोमवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

इसके साथ ही 11 के वी रायसन फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव के कारण, इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले

क्षेत्रों पतली कुहल, कटराई, वशकोला, बाडी, जौंग, छानी, दवाडा व आसपास के इलाकों मे दिनांक 12.08.2025 मंगलवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

इसके अलावा 11 के वी नग्गर फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव के कारण, इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले

क्षेत्रों रायसन, छाटनसेरी, शिरढ, बैंची, मालीपत्थर, बागा, कराल, हिमरी जलौरा, नांगाबाग व आसपास के लगते क्षेत्रो में

दिनांक 13.08.2025 बुधवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके साथ ही 11 के वी रायसन फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव के कारण, इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले

क्षेत्रों डोभी, झाकडी, खडीहार, मेहा, फोजल, धारा, नेरी काथी, कुकडी, डोहलूनाला व आसपास के इलाकों में दिनांक

14.08.2025 वीरवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

विपरित मौसम व बारिश होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस दौरान सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं