चंबा में कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
चुराह उपमंडल भंजराडू शहवा-भड़कवास मार्ग पधरी के समीप वीरवार देर रात कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
मृतकों की पहचान
1. राजेश कुमार पुत्र नरेन सिंह, गाँव बुलवास, डाकघर जुंगरा, उम्र 40 वर्ष
2. हंसो पत्नी राजेश कुमार, गाँव बुलवास, डाकघर जुंगरा, उम्र 36 वर्ष
3. आरती पुत्री राजेश कुमार, गाँव बुलवास, डाकघर जुंगरा, उम्र 17 वर्ष
4. दीपक पुत्र राजेश कुमार, गाँव बुलवास, डाकघर जुंगरा, उम्र 15 वर्ष
5. राकेश कुमार पुत्र हरि सिंह, गाँव बुलवास, डाकघर जुंगरा, उम्र 44 वर्ष
6. हेम पाल पुत्र इंदर सिंह, गाँव सलांचा, डाकघर भंजरारू, उम्र 37 वर्ष
सभी मृतक तहसील चुराह, जिला चंबा के निवासी थे।
कोई टिप्पणी नहीं