नग्गर ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पांच दिवसीय मेला का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

नग्गर ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पांच दिवसीय मेला का आयोजन

 नग्गर ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पांच दिवसीय मेला का आयोजन 

हस्त निर्मित उत्पाद बने मुख्य आकर्षण का केंद्र 


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पतलीकुहल में विकास खंड नग्गर के द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर पहली बार पाँच दिवसीय रक्षा बंधन मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में विकास खंड नग्गर के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आने वाली स्वयं सहायता समूह की करीब 25 महिलाओं ने भाग लिया । पतलीकुहल में आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलों को सशक्त बनाना है । पतलीकुहल लाइब्रेरी के प्रांगण में आयोजित इस पांच दिवसीय रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य पर पुरे नगर ब्लॉक की राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा विभिन्न उत्पाद को तैयार किया गया है जिसमें राखियां, होम मेड मिठाई,फ़ूड स्टाल(सिड्डू, कचौरी, पतरोडू, मोमोज)और बिभिन्न प्रकार के घर के सजावटी सामान रखे गए हैं।पतलीकुहल में आयोजित इस मेले के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खंड नग्गर की क्षेत्रीय समन्वयक नीरजा कटोच ने बताया कि पतलीकुहल में विकास खंड नग्गर के द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर पाँच दिवसीय रक्षा बंधन मेले का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा राखियां और अलग अलग उत्पाद जो उनके द्वारा स्वयं तैयार किए गए हैं को विक्रय हेतू लाया गया है और लोग भी इसे काफ़ी पसंद कर रहे हैं । इस मेला में प्रेरणा सहायता समूह, तारा स्वयं सहायता समूह, जहर देवता सहायता समूह, शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह, शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह, वीर नाथ स्वयं सहायता समूह, थान देवता सहायता समूह, जमलू स्वयं सहायता समूह की लगभग तीस महिलाओं ने भाग लिया 

 इस मेले में आई विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने कहा कि पहली बार इस तरह के मेले का आयोजन रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर किया गया है । इस दौरान उनके द्वारा भी अपने हाथों से निर्मित उत्पादों को इस मेले में लाया गया है जिसमें राखी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । उन्होंने कहा कि लोग यहां पर आकर काफ़ी खरीददारी कर रहे हैं और इससे उनकी आय भी बढ़ रही है । महिलाओं ने कहा कि उनके द्वारा लोकल व्यंजन को भी तैयार किया गया है जिसमें सिड्डू, मोमो, मिठाइयां प्रमुख है ।वंही इस दौरान नग्गर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस मेले के माध्यम से छोटी सी कोशिश उनके द्वारा की गई है कि जो नग्गर ब्लॉक के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाऐं जिनके द्वारा घर पर अपने उत्पाद तैयार किए गए हैं उन्हें एक छत के नीचे ही अपने उत्पादों को बेच सके ।उन्होंने कहा कि इस मेले में महिलाओं के द्वारा काफ़ी खूबसूरत राखी भी तैयार की गई है । जो इस मेले का मुख्य आकर्षण बनी है l

कोई टिप्पणी नहीं