मनाली विधानसभा के अन्तर्गत जटेहर बिहाल में मनाया गया स्तनपान जागरूकता शिविर
मनाली विधानसभा के अन्तर्गत जटेहर बिहाल में मनाया गया स्तनपान जागरूकता शिविर
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
वीरवार को जटेहर बिहाल में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस दिवस में धात्री माताएं ,गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया इस दिवस की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर धनीराम ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक विभाग द्वारा निर्धारित गतिविधियों अनुसार इस सप्ताह का आयोजन किया गया उन्होंने कहा की सामुदायिक आधारित गतिविधियां स्तनपान के बारे में जानकारी गृह भ्रमण के द्वारा माता को परामर्श तथा ग्रामीण स्तर पर स्तनपान से संबंधित भ्रांतियां बारे महिलाओं को जागरूक किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक धात्री माता को 6 माह तक केवल मां का दूध ही शिशु के लिए अति उत्तम आहार है तथा उन्होंने यह भी कहा की आसपास के सभी महिलाओं को स्तनपान बारे जानकारी दें ।
कोई टिप्पणी नहीं