ज्वाली में बीडीओ कार्यालय खुलने पर बीडीओ ने लोगों ने दिया सन्देश
ज्वाली में बीडीओ कार्यालय खुलने पर बीडीओ ने लोगों ने दिया सन्देश
ज्वाली ( रतिक्ष कुमार) मिनी सचिवालय जवाली में बीडीओ कार्यालय खुलने पर बीडीओ मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने जवाली कार्यालय में 4 जुलाई को ज्वाइन किया था और 8 जुलाई को सारा सिस्टम सेटअप हो गया है। उन्होनें कहा की यहाँ पर ब्लॉक से आधारित जितने कार्य है जिनकी कार्य प्रणाली सुचारु रूप से चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रेस वार्ता के माध्यम से बह सभी आमजन मानस सेअपील करना चाहते हैं की विकास खंड से जितने भी रूटिंग कार्य हैं मिनी सचिवालय में आपका स्वागत है। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय जवाली में दूसरी मंजिल में एक बहुत बड़ा हाल और दो कमरे हैं जिनकी लोकेशन एसडीएम ज्वाली ने निर्धारित की है। जिसमें विकासखंड कार्यालय की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक लिखित रूप से भी सूचना लोकल एडमिनिस्ट्रेटिव सेटअप, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव सेटअप राज्य एडमिनिस्ट्रेटिव सेटअप अपने विभाग व हेड आफिस और सभी पंचायत के सेटअप को लिखित रूप से सूचना के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है की विकास खंड के सभी कार्य मिनी सचिवालय ज्वाली में सुचारू रूप से किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं