राजकीय महाविद्यालय चम्बा में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय चम्बा में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजकीय महाविद्यालय चम्बा में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया 


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी चम्बा व राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर राकेश राठौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहें. 


कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर राकेश राठौर मुख्यातिथि व श्रीमती शकुन, श्री कार्तिक नेगी जिला न्यायालय चम्बा एवम सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से छाँगा ठाकुर, दीपक जोशी विशेष अतिथि व स्त्रोत व्यक्तियों के रूप में मौजूद रहे । उक्त जानकारी देते हुए प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय चम्बा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने सबसे पहले सभी औपचारिक स्वागत किया व कार्यक्रम की रूपरेखा सबके सम्मुख रखी ।

प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की कानूनों की जानकारी, जनसंख्या नियंत्रण इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करना है ताकि ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके । इस कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य कार्तिक नेगी ने महिला उत्पीड़न, बाल विवाह निरोधक कानून, दहेज प्रतिरोधक कानून, कार्यस्थल पर महिलाओं का शारीरिक उत्पीड़न, किसी औरत को समाज में गलत ढंग से नही दिखाया जाना, घरेलू हिंसा प्रतिरोधक कानून, विविध शिक्षा कैम्प, आर्थिक रूप के कमजोर लोगों मुफ्त विविध सेवा, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बच्चों, एक लाख से कम आमदनी के व्यक्तियों को मुफ्त न्यायायिक सेवा, किशोर सुधार गृह, अनुसूचित जाति अधिकार स्कीम , अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निरोधक कानून, नशीले पदार्थों के सेवन सम्बन्धित कानून , वरिष्ठ नागरिकों के लिए विविध सेवा, तेजाब कांड पीड़ित के लिए बोर्ड का गठन, हिमाचल प्रदेश पीड़ित अनुदान स्कीम व नालसा एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में लतु कुमारी, प्रिया शर्मा, मोनिका, चिंतन, कोमल रानी, हिमांगी, तमन्ना द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस सम्बन्धित विषय पर भाषण प्रस्तुत किये तथा अक्षिता, गौरीती, मुस्कान, सलीमा व निहारिका ने पोस्टर बनाकर उक्त विषय पर जागरूक करने का कार्य किया। 

निर्णायकों के अंतिम निर्णय के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम, चिंतन द्वितीय तथा मोनिका तृतीय स्थान पर रहें। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में गौरीती प्रथम, निहारिका द्वितीय तथा अक्षिता तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

अंत में प्रोफेसर राकेश राठौर द्वारा मुख्यवक्ता व सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर परविंदर कुमार, प्रोफेसर अविनाश , प्रोफेसर संतोष, प्रोफेसर नवनीत, डॉ पंकज इत्यादि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं