एक युवक ने हथौड़ी से दूसरे युवक पर उसके सिर पर तथा कनपटी पर बार करके उसे गंभीर रूप से किया घायल
एक युवक ने हथौड़ी से दूसरे युवक पर उसके सिर पर तथा कनपटी पर बार करके उसे गंभीर रूप से किया घायल
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत कथोली में एक युवक ने हथौड़ी से दूसरे युवक पर उसके सिर पर तथा कनपटी पर बार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस युवक पर हमला किया गया उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे टांडा रेफर कर दिया गया है इस बात की पुष्टि जवाली उप मंडल के डीएसपी वीरी सिंह ने की है
पुलिस द्वारा बताया गया कि लवकेश कुमार उर्फ लब्बू पंचायत कटोरा गांव गलुआ निवासी जो कि शटरिंग का काम करता है कथोली शराबके ठेके के पास खड़ा था और उसने शराब भी पी थी तथा वहां पर रविकुमार चौधरी की एक छोटी गाड़ी ट्राला खड़ा था तथा लोकेश कुमार ने यह गाड़ी किसकी है तो राजीव कुमार ने कहा कि यह मेरी गाड़ी है तब लोकेश कुमार नेकहा कि गाड़ी से मेरा सामान लाना है राजीव कुमार ने कहा कि मेरे पास समय नहीं है मैं कहीं और जा रहा हूं बस इस बात पर लवकेश कुमार भड़क गए और उसने कहा आपको मेरे साथ जाना पड़ेगा नहीं तो मैं आपकी गाड़ी तथा गाड़ीके शीशे तोड़ दूंगा और गाड़ी के शीशे तोड़ने लगा इतने में तुरंत राजीव कुमार आ गया और उसके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया तथा लवकेश कुमार ने हाथ में हथौड़ी ली थी तथा उसने राजीव कुमार के सिर तथा कनपटी पर जोरदार बार कर दिया जिससे राजीव कुमार कुमार गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया जैसे है राजीव कुमार के भाई को पता चला वह तुरंत वहां पहुंच गए और उन्होंने तुरंत अपने गंभीर हालत भाई को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद राजीव कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसेतुरंत टांडा हॉस्पिटलभेज दिया गया है जबकि राजीव कुमार अभी तक बेहोश है तथा कुछ बोल नहीं पा रहा है उधर पुलिस को जैसे ही इस घटना का पता चला मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने उक्त हमला करने वाले लवकेश कुमार व्यक्ति को पकड़ लिया तथा जिस हथौड़ी से उसने हमला किया था बरामद कर लिया पुलिस ने हत्या के प्रयास धारा 307में मामला दर्ज कर इसकी जांच शरू कर दी है इस बात की पुष्टि डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह द्वारा कीगई है
कोई टिप्पणी नहीं