12 से 13 जुलाई तक रिज से टका बेंच मार्ग पर यातायात प्रतिबंध
12 से 13 जुलाई तक रिज से टका बेंच मार्ग पर यातायात प्रतिबंध
शिमला : गायत्री गर्ग /
जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि रिज से टका बेंच मार्ग पर यातायात (केवल रीगल की तरफ़ से आपातकालीन वाहनों को छोड़कर) 12 जुलाई से 13 जुलाई 2025 को रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक बंद रहेगा ताकि रिज मैदान से टका बेंच तक राष्ट्रीय ध्वज को स्थानांतरित करने हेतु चौकी का निर्माण किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं