पठानकोट, अनियंत्रित बलेरो पेड़ से टकराई 9 श्रद्धालु घायल, धार्मिक स्थान से वापिस आ रहे थे
पठानकोट, अनियंत्रित बलेरो पेड़ से टकराई 9 श्रद्धालु घायल, धार्मिक स्थान से वापिस आ रहे थे
चंडीगढ़ से एक धार्मिक स्थान पर माथा टेक कर करीब 9 श्रद्धालु अपनी बलेरो गाड़ी में सवार होकर पठानकोट की ओर आ रहे थे और जब गांव बहादुरपुर के पास पहुंचे तो अचानक ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिसके तहत गाड़ी में बैठे 9 श्रद्धालु जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए नरोट जेमल सिंह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया फिलहाल किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है
इस बारे में जानकारी देते हुए जख्मी हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि अचानक ड्राइवर को नींद आ गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है उन्होंने बताया कि गाड़ी में 9 लोग सवार थे जिनमें से दो लोग गंभीर जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं