दो युवकों से चिट्टा बरामद किया नूरपुर पुलिस ने
दो युवकों से चिट्टा बरामद किया नूरपुर पुलिस ने
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.07.25 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस थाना इंदौरा के अधीन स्थान मलाहड़ी कांगड़ा में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी एचआर 27 G-1179 (वाइट अल्टो कार) में सवार विकास कुमार पुत्र सरदारी लाल, उम्र 30 वर्ष व विशाल कुमार पुत्र यशपाल सिंह, उम्र 28 वर्ष दोनों गांव व डा० भदरोया, तहसील इंदौरा, जिला कांगडा, हि०प्र० के कब्जे से 13.01 चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना इंदौरा में अभियोग संख्या 118/25 दिनांक 14.07.25 अधील धारा 21, 25, 29 एनडी&पीएस एक्ट के अधीन पंजीकृत करके उपरोक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस अभियोग में गिरफतार दोनों आरोपी कुख्यात अज्ञा तस्कर है जिन पर अन्य अभियोग भी पंजीकृत हैं। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं