नग्गर चौक पर गढ़ों को भरना भूल गए बीएसएनएल व लोक निर्माण विभाग
नग्गर चौक पर गढ़ों को भरना भूल गए बीएसएनएल व लोक निर्माण विभाग
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
पर्यटन स्थल एवं धरोहर गांव नग्गर में सड़क खस्ता हालत में हैं। नग्गर चौक पर स्कूल के नजदीक सड़क किनारे बड़े-बड़े गढ़े पड़े हुए हैं जिसका बेलिवारिस कोई नहीं है। जिस कारण यहां आने बाले पर्यटक व आम जनता वेहद परेशान है। बताया जा रहा है कि यहां पर तीन वर्ष पहले बीएसएनएल ने अपनी लाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे खुदाई की थी लेकिन उसके बाद गढ़े भरे ही नहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीएसएनएल के अधिकारी कहते हैं कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गढ़े भरने के पैसे जमा कर रखे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करवाया किंतु अधिकारियों के कान में जूं भी नहीं रेंग रही है। पिछले तीन वर्षों से काम लंबित पड़ा है और यहां पर हमेशा हादसे होते रहते हैं। दो पहिये वाहन तो हमेशा यहां पर गिर जाते हैं साथ ही स्कूल नजदीक होने के कारण किसी बड़े हादसे का भी अंदेशा बना हुआ है। उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खुदाई व गढ़ों के कारण सड़क का सारा पानी उनके घरों,दुकानों व खेतों में घुस रहा है। अब स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी इसकी शिकायत भेजी है। स्थानीय लोगों ने डीसी कुल्लू से भी मांग की है कि लोक निर्माण विभाग को इन गढ़ों को भरने के निर्देश दिए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं