संत निरंकारी मिशन में नगरोटा सूरियां मे क्षय रोगियों को 150 न्यूट्रिशन किट बांटी - Smachar

Header Ads

Breaking News

संत निरंकारी मिशन में नगरोटा सूरियां मे क्षय रोगियों को 150 न्यूट्रिशन किट बांटी

संत निरंकारी मिशन में नगरोटा सूरियां मे क्षय रोगियों को 150 न्यूट्रिशन किट बांटी


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

संत निरंकारी मिशन ने एक बार फिर सेवा के लिए बढ़ाए हाथ

संत निरंकारी मिशन ने राष्ट्रव्यापी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नगरोटा सूरियां में मंगलवार को 150 क्षय रोग (टीबी) रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित करके एक सराहनीय कदम उठाया है। इससे पहले भी मिशन ने क्षय रोगियों को 300 किट वितरित की थी। नगरोटा सूरियां के शगुन पैलेस में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां के बीएमओ डॉ अमन दुआ ने टीबी रोगियों की सहायता के लिए निरंकारी मिशन के इस नेक प्रयास की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह पहल न केवल आवश्यक पोषण प्रदान करती है, बल्कि रोगियों को मानसिक और सामाजिक समर्थन भी प्रदान करती है, जिससे इस बीमारी के खिलाफ उनकी लड़ाई को बल मिलता है।

मिशन के कांगड़ा ज़ोन के जोनल इंचार्ज महात्मा डॉ के सी धीमान ने बताया कि निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने मिशन के कांगड़ा जॉन के 50 टीबी मरीज़ों को निक्षय मित्र योजना के तहत गोद लिया है व इन मरीजों को अभी तक 450 निक्षय पोषण किट दी जा चुकी है एयर बाकी 150 पोषण किट जल्द ही वितरित कर दी जाएँगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मिशन मरीज़ों से संपर्क बनाए रखने और उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ अमन दुआ ने मिशन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया, जो न केवल टीबी मरीज़ों के जीवन को बेहतर बनाता है, बल्कि इस बीमारी से जुड़े कलंक को दूर करने में भी मदद करता है। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के सेवादल क्षेत्रीय संचालक महात्मा तिलक राज डोगरा, नगरोटा सूरियां ब्रांच के मुखी महात्मा आरएस साहिल, संचालक महात्मा बलदेव कौशल, महात्मा जोगिंदर भारद्वाज, महात्मा सुरेंद्र सहित सीएचसी नगरोटा सूरियां का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं