आई टी आई बैजनाथ में कैम्पस इंटरव्यू आयोजित
आई टी आई बैजनाथ में कैम्पस इंटरव्यू आयोजित
बैजनाथ
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ की प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में आज कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसमें औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा संस्थान के प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में कुल 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें से 35 अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिस आधार पर किया गया जबकि अन्य 10 अभ्यर्थियों का चयन नियमित आधार पर किया गया है।
संस्थान की प्लेसमेंट अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिस आधार पर किया गया है उन्हें संबंधित ट्रेडों की अंतिम परीक्षाओं के उपरांत कंपनी में जॉइन करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस कैम्पस इंटरव्यू से संस्थान के प्रशिक्षुओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से भविष्य में भी संस्थान में इस प्रकार के साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं