जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की चालू वित वर्ष की प्रथम त्रैमासिक बैठक संपन्न
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की चालू वित वर्ष की प्रथम त्रैमासिक बैठक संपन्न
केलांग : ओम बौद्ध /
जिला मुख्यालय केलांग स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की वर्ष 2025-26 की प्रथम त्रैमासिक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त लाहौल-स्पीति एवं जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की अध्यक्षा किरण भड़ाना ने की।
बैठक के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं देखभाल एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बच्चों के संरक्षण, कल्याण और पुनर्वास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली तथा इकाई द्वारा चिल्ड्रन हेल्पलाइन (1098) पर प्राप्त शिकायतों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिल्ड्रन हेल्पलाइन की भूमिका की सराहना करते हुए शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निपटारे पर बल दिया।
उन्होंने मडग्रंा पंचायत में चल रहे बाल सुरक्षा गृह के निर्माण सबंधी प्रकिया में हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि इसके निर्माण के लिए भूमि संबधी प्रकिया में तेजी लाई जाए।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा.हीरा नन्द ने बताया कि जिला में मुख्य मंत्री सुखआश्रय योजना के तहत 18 से 27 वर्ष की आयुवर्ग के पात्र 22 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है जिन्हे प्रतिमाह समाजिक सुरक्षा हेतु 4 हजार रूपये की राशी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला में 42 अनाथ व वेसहारा बच्चों को प्रतिमाह 4 हजार रूपये की स्पांसरशिप प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त ने बाल विकास परियाजना कल्याण अधिकारी केलांग को निर्देश दिए कि जिला में एक माडल आगनवाड़ी केन्द्र का निर्माण किया जाए। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारी को जिला की विभिन्न घाटीयों में निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के बच्चों की संख्या की आयुवर्ग सहित पूर्ण जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, शिक्षा, स्वस्थ्य विभाग को साझा करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को शिक्षा व स्वस्थ्य और सर्वागीण विकास हेतू उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
बैठक में कार्यवाहक सहायक आयुक्त कल्याणी गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक रशमी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोशन लाल, खंड विकास अधिकारी विवेक गुलेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा, बाल विकास परियाजना कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर, सहायक अभियंता सिविल सीमा सड़क संग्ठन रविंद्र कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्षा शशी किरण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं