दो साल हुए शादी को परिवार का इकलौता बेटा हुआ शहीद - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो साल हुए शादी को परिवार का इकलौता बेटा हुआ शहीद


वीर शहीद को शत् शत् नमन श्रद्धांजलि :
दो साल हुऐ शादी को परिवार का इकलौता बेटा हो गया शहीद

छिन गया बूढे माँ बाप का बुढापे का सहारा सभी को रोते बिलखते छोड़ गया

 चीन से सटी एलएसी के करीब नॉर्थ सिक्किम में बीटेव शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए। जिसमें भोपा क्षेत्र के गाँव युसुफपुर निवासी लोकेश सहरावत के शहीद होने की खबर से समूचे  गाँव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।भोपा थाना क्षेत्र के गाँव युसुफपुर निवासी लोकेश पुत्र उदयवीर सहरावत   लोकेश सहरावत 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। 28 वर्षीय लोकेश सहरावत की शादी दो वर्ष पूर्व खतौली क्षेत्र के गाँव खानपुर में हुई थी। 


 लोकेश के परिवार में पत्नी तनु के अलावा   पिता उदयवीर सहरावत माता_कुसुमलता हैं। 

बहन_रशिम की शादी निकटवर्ती गाँव करहेड़ा में हुई है परिवार में सभी का रो रोकर बहुत बुरा हाल है

        वीर शहीद को शत् शत् नमन व श्रद्धांजलि 

                जय हिन्द वंदेमातरम ।

कोई टिप्पणी नहीं