युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला


 युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही व घटना की जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के जेठवारा थाना के इलाके से उभर कर सामने आई है जहां पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी जेठवारा के एसएचओ निरीक्षक  अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र के बलापुर गांव के बाहर एक युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।

उनकी पहचान गांव के शिवम पटेल (19) और कल्पना पटेल (18) के रूप में हुई है। उन्‍होंने कहा कि दोनों एक ही जाति से थे और सम्भवतः एक दूसरे से प्रेम करते थे। किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। 

एसएचओ ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही व घटना की जांच की जा रही है, हालांकि ग्रामीणों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं