PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की आयु में हुआ निधन,दे गए 100वें जिन्मदिवस पर सुन्दर सींख - Smachar

Header Ads

Breaking News

PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की आयु में हुआ निधन,दे गए 100वें जिन्मदिवस पर सुन्दर सींख


PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की आयु में हुआ निधन 

 सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाया, जब 100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन ने पीएम को सीख दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां से खास लगाव था। वो अक्सर किसी न किसी मौके पर मां से मिलने से अहमदाबाद पहुंच जाया करते थे। कभी मां के हाथ से रोटी खाते तो कभी मां को अपनी हाथ से खाना खिलाते। 30 दिसंबर को उनकी मां हीराबेन दुनिया को अलविदा कह गई। उनके निधन की सूचना पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी।अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में उन्नहोनें अंतिम सांस ली

कोई टिप्पणी नहीं