काॅमेंसियन ने नव वर्ष 2023 का किया धूमधाम से स्वागत
काॅमेंसियन ने नव वर्ष 2023 का किया धूमधाम से स्वागत
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में वर्ष 2022 को गुड-बाय करते हुए तथा 2023 के आगमन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इसका शुभारंभ स्कूल प्रबंधक श्री वासु सोनी, प्रबंधक निदेशिका श्रीमती पूनम सोनी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति महाजन ने दीप प्रज्वलित कर किया lइस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया l बच्चों ने नव वर्ष के अवसर पर सुंदर कार्ड बनाए तथा बधाई संदेश एक दूसरे को तथा अध्यापकों को दिएl इसके साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस प्रस्तुतियां दी तथा गीत संगीत से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया l छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने कॉमेडी स्किट की प्रस्तुति कर सबको हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया lअंत में स्कूल प्रबंधक श्री वासु सोनी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति महाजन ने बच्चों ,अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सबको सुख -समृद्धि और खुशियां लेकर आए l
कोई टिप्पणी नहीं