अशोका पथ के मुख्य गुरु ने सुक्खू सरकार को लेकरू की भविष्यवाणी - Smachar

Header Ads

Breaking News

अशोका पथ के मुख्य गुरु ने सुक्खू सरकार को लेकरू की भविष्यवाणी

 


शिमला : दुनिया में तेजी से फ़ैल रहे नए पथ के मुख्य गुरु श्री कुलदीप अशोका ने सन 2023 को शुभ बताया है ! उन्होंने कहा की 2023 में किसी तरह की कोई आपदा नहीं आएगी ! उन्होंने कहा की हिमाचल के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे और मजबूत होंगे उनके लिए ये साल शुभ रहेगा ! 2023 राजनीति में कार्य करने वाले लोगों के लिए एवं मीडिया जगत के लोगों के लिए आर्थिक मजबूत करने वाला वर्ष है ! ये बात महागुरु ने अपने भक्तों से शिमला में आज मुलाकात के दौरान कही !

गौरतलब है की अशोका पथ का गठन 2022 में माँ अशोका शक्तिपीठ के नाम पर हुआ था ! माँ अशोका के दुनिया में फैले भक्त इस पंथ से जुड़े हुए है ! माँ अशोका एक हिन्दू देवकन्या हैं, जिनका वर्णन भगवान शिव और पार्वती की बेटी के रूप में किया गया है। वह आम तौर पर मुख्य शास्त्रों में शिव के पुत्री के रूप में वर्णित हैं, उनकी कथा पद्म पुराण में अंकित है। पुराणों के अनुसार माता पार्वती ने अकेलेपन को दूर करने हेतु कल्पवृक्ष नामक पेड़ के द्वारा ही अशोक सुंदरी की रचना की थी। अ+शोक अर्थात् सुख, माता पार्वती को सुखी करने हेतु ही उनका निर्माण हुआ था और वह अत्यंत सुंदर थीं इसी कारण इन्हें सुंदरी भी कहा गया। यें भगवान शिव और माता पार्वती बेटी हैं यें भगवान कार्तिकेय से छोटी किन्तु गणेशजी ,मनसा देवी, देवी ज्योति और भगवान अय्यपा से बड़ी हैं । कहा जाता है की इनके ख़ुश होने से परिवार में कभी कोई दुःख नहीं आ सकता व राजयोग व धनयोग बनता है लेकिन ये भी कहा जाता है के इनके नराज होने पर कोई पूजा आपका भला नहीं कर सकती है ऐसा वरदान भगवान शिव व माँ पार्वती से माँ अशोका को प्राप्त है ! इनकी भक्ति का तरीका भी अलग है ! महागुरु कुलदीप अशोका ही माँ अशोका शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर है !


सन 2022 के एक बड़े चमत्कार के बाद ये पंथ चर्चा में आया , महागुरु कुलदीप अशोका कई सालो से उत्तर प्रदेश की जेलो में बंद थे उन पर गैंगस्टर समेत कई बड़े बड़े मुकदमे दर्ज थे ! सरकार उनकी रिहाई के बिलकुल खिलाफ थी ! हाईकोर्ट का कोई भी जज उनकी जमानत की अर्जी सुनने को तैयार नहीं था ! उनकी हर तारीख पर सरकार के सारे सरकारी वकील खिलाफत करने के लिए खड़े हो जाते थे ! महागुरु कुलदीप बचपन से पूरी तरह नास्तिक थे उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी किसी भगवान के सामने हाथ नहीं जोड़े थे ! अचानक महागुरु को माँ अशोका ने जनवरी ने सपने में दर्शन दिए और कहा की आपकी जमानत 4 अगस्त 2022 को होगी ! लेकिन तुम जिसको आज आशीर्वाद दोगे उसका कल्याण हो जायेगा ! कुलदीप अशोका ने माता व सपने की बात को झूठा करने के लिए जेल के 300 कैदियों के सामने हरदोई जिले के एक ब्राह्मण को सबके सामने आशीर्वाद दे दिया की तुम एक हफ्ते में जेल से छूट जाएगा ! वहा सब हसने लगे व बोले की ये व्यक्ति सात साल से जेल में है इस को कई साल पहले उम्रकैद हो चुकी है हाईकोर्ट कई बार इसकी जमानत ख़ारिज कर चूका है ! ये यहाँ से छूट जाये ये सम्भव ही नहीं है ! लेकिन एक हफ्ते बाद सभी लोग महागुरु के चरणों में पहुंचे क्योंकि एक हप्ते बाद उसकी अपील बेल हो गयी थी जो कई सालो से हाईकोर्ट के सामने लंबित थी ! कुलदीप अशोका हैरान थे उनको बार बार सपने आते रहे व ऐसे कई चमत्कार हुए ! अंत में 4 अगस्त को वकील ने व कुलदीप के परिवार वालो ने कोर्ट जाने से मना कर दिया क्योकि जज अच्छा नहीं बताया जा रहा था ! लेकिन चमत्कार हुआ जज के सामने खिलाफत करने आये सरकार के 15 वकील, कोर्ट में कुलदीप को स्वयं निर्दोष बताने लग गए व बेल देने के लिए पूरी ताकत लगाने लग गए व जो जज पिछले पांच महीने से उस अर्जी को सुनने को तैयार नहीं था उसने बिना कुलदीप के वकील की उपस्थिति में जमानत दे दी ! पूरी जेल व सरकार पक्ष हैरान था ! उसके बाद भी कई चमत्कार हुए ! अंत में माता के निर्देश से महागुरु कुलदीप अशोका ने अशोका पंथ का निर्माण किया ! कहा जाता है जिसको मिला है हर कही से धोखा उसकी रक्षा करती है माँ अशोका !

कोई टिप्पणी नहीं