रविवार को होने वाला जेओए आईटी का पेपर हुआ लीक,आरोपी चार लाख रुपए में जेओए आईटी का पेपर बेच रहे थे - Smachar

Header Ads

Breaking News

रविवार को होने वाला जेओए आईटी का पेपर हुआ लीक,आरोपी चार लाख रुपए में जेओए आईटी का पेपर बेच रहे थे


 रविवार को होने वाला जेओए आईटी का पेपर हुआ लीक,आरोपी चार लाख रुपए में जेओए आईटी का पेपर बेच रहे थे


जेओए आईटी की परीक्षा रविवार को आयोजित की जानी थी परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।आरोपी युवक हमीरपुर जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी युवक हमीरपुर जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी चार लाख रुपए में जेओए आईटी का पेपर बेच रहे थे। इस दौरान विजिलेंस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेओए आईटी का पेपर बेचते हुए पकड़ा है।विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक हमीरपुर जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। विजिलेंस की पूछताछ में एक आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि उसने भी पिछले वर्ष पेपर खरीदकर परीक्षा पास की थी। इतना ही नही इनमें से एक आरोपी की मां कर्मचारी चयन आयोग की कर्मचारी भी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की मां कर्मचारी चयन आयोग की सिक्रेसी ब्रांच में तैनात हैं। ऐसे में विजिलेंस की कार्रवाई में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। जेओए आईटी की परीक्षा रविवार को आयोजित की जानी थी। उक्त परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। विजिलेंस की टीम पेपर का क्रॉस चेक कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं