सुशासन सप्ताह की अनुपालना - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुशासन सप्ताह की अनुपालना


सुशासन सप्ताह की अनुपालना

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / सुशासन सप्ताह की अनुपालना में आज 24.12.2022 को उपमंडल अधिकारी विश्रुत भारती की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत katiyar के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में साथ लगती ग्राम पंचायत Polian, Bari, Dhameta, Hadwal, Sathana, khatiyar के लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग.......शिकायतों/मांगों का पंजीकरण किया गया तथा ...... शिकायतों का मौका पर ही निराकरण किया। इस मौका पर ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं वारे कार्यकारी खंड विकास अधिकारी श्री मनोज शर्मा, कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर तहसील कल्याण अधिकारी श्री अनूप सिंह, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं पर डॉक्टर सुनीता वालिया, वाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं पर श्रीमती सुंदरी राणा वाल विकास परियोजना अधिकारी, रोजगार विभाग से संबंधित योजनाओं पर श्री वीरेन्द्र डोगरा, तहसील रोजगार अधिकारी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

 SDM विश्रूत भारती ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य ध्यय लोगों के बीच स्थानीय प्रशासन की भागीदारी सुनिश्चित करना है ताकि जनता को उनके अधिकारों को समयबध सुनिश्चित किया जा सके। इस मौका पर विजय नाग एसडीओ आईपीएच, मुनीश एसडीओ पीडब्ल्यूडी धमेटा, पंकज शर्मा एसडीओ आईपीएच फतेहपुर, राकेश कुमार SDSCO फतेहपुर BEEO फतेहपुर , नायब तहसीलदार फतेहपुर सहित 6 पंचायतों के प्रतिनिधि वा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं